प्रशिक्षण अधिकारी पद हेतु चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यार्थी,नियुक्ति पत्र के लिए 11 माह से भटक रहे हैं

 प्रशिक्षण अधिकारी पद हेतु चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यार्थी,नियुक्ति पत्र के लिए 11 माह से भटक रहे हैं 

मामला रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर का

उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी / रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग इंद्रावती भवन नवा रायपुर,में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 920 पदों हेतु जून 2023 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमे व्यापम द्वारा परीक्षा लेने के बाद विभाग द्वारा तीन चरण तक दस्तावेज परीक्षण कर नियुक्ति दे दिया गया किंतु चौथे चरण का दस्तावेज सत्यापन अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में होने के बाद भी आज 11 माह बितने के बाद अभी तक चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा नियुक्ति नहीं दिया गया है l इसी बीच में चौथे चरण के दस्तावेज परीक्षण में पात्र अभ्यर्थी 22 से 23 बार संचालनालय व मंत्रालय के चक्कर काट चुके हैं, 13 साल बाद वैकेंसी आने पर कड़ी मेहनत से तैयारी करके रैंक लाने के बाद समस्त दस्तावेज सत्यापन में पात्र होने के बाद भी आज तक भटक रहे है और 4th चरण के पात्र अभ्यार्थिओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, हर बार हमें सिर्फ आश्वासन दिया गया है कि जल्दी नियुक्ति दी जायेगी, एवं लेकिन 11 माह से अभी तक नियुक्ति नही मिल पाने के कारण सभी अभ्यर्थी मानसिक व आर्थिक रूप से बहुत अधिक परेशान हो चुके है।

इसमें चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यार्थी व्यवसाय कोपा, विद्युतकार, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक के पात्र अभ्यार्थी, अपने नियुक्ति पत्र के लिए विभागीय मंत्री श्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष, श्री डॉ रमन सिंह जी, विभाग संचालक महोदया से मुलाक़ात कर गुहार लगाई गई थी लेकिन आज दिनांक तक नियुक्ति पत्र नहीं मिली है। मिला है तो केवल आश्वासन,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !