राजिम..कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात

 राजिम..कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की वारदात


उत्तम साहू 

मगरलोड/ लाखों लोगों के आस्था का केंद्र छत्तीसगढ़ के त्रिवेणी संगम में स्थित पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के महामंडपम में स्थित दान पेटी को मंगलवार की रात तकरीबन एक से डेढ़ बजे के बीच उठा कर ले गए। सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने के लिए गए तो वह दान पेटी को गायब देखकर होश उड़ गए। उन्होंने अन्य लोगों को बताया कि यहां तो दान पेटी ही नहीं है बाद में पता चला कि इसे चोर उठा कर ले गए हैं। यहां से तकरीबन 300 गज की दूरी पर खाली पेटी भी दिखाई दी। जिसमें से राशि निकाल ली गई है। अब इसमें कितनी राशि थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि दान पेटी में कई लोग गुप्त दान भी करते हैं जिसमें सोने चांदी भी हो सकते हैं। लेकिन उसमें कितने रुपए थे यह तो चोर के पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा। घटना की सूचना करेली बड़ी पुलिस को फोन से जानकारी दे दी गई। सूचना मिलती ही करेली बड़ी चौकी प्रभारी अजय सिंह दलबल के साथ मंदिर पहुंच कर जांच में जुट गया है। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !