स्कूल के टॉयलेट में 9 वीं के छात्र ने किया खुदकुशी,घटना के बाद से हड़कंप

 


स्कूल के टॉयलेट में 9 वीं के छात्र ने किया खुदकुशी ...घटना के बाद मचा हड़कंप


उत्तम साहू 

धमतरी / रुद्री के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 9 वीं कक्षा के छात्र ने शौचालय के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, स्कूल के प्राचार्य रामकुमार साहू ने बताया कि छात्र समीर साहू ग्राम भोयना निवासी था,सोमवार को वह स्कूल तो आया था लेकिन कक्षा में नहीं था, बाहर उसकी साइकिल खड़ी हुई थी, 3:30 बजे जब दूसरे छात्र ने शौचालय में गए तो दरवाजा बंद था, बहुत प्रयास करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पीछे लगे खिड़की पर सीढ़ी लगाकर देखने की कोशिश की गई लेकिन कोई नहीं दिखा, इसके बाद बांस के द्वारा शौचालय के सिटकनी को खोला गया, जब अंदर देखा तो छात्र फांसी में लटका हुआ था और मौत हो चुकी थी, मामले की सूचना तुरंत रूद्री पुलिस को देकर छात्र के पिता को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चा कुछ दिनों से गुमसुम रहा रहता था और लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल भी नहीं रखता था, छात्र के आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,और आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !