अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 धारा 20 (बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 05 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 50,000/ रु.प्रयुक्त मो.सा.कीमत 10,000/-रू.जुमला 60,000/रूपये जब्त


उत्तम साहू 

धमतरी / दिनांक 3.9.2024 पुलिस अधीक्षक द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधों के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उसी तारतम्य में धमतरी पुलिस,अर्जुनी थाना द्वारा हमराह के साथ शासकीय वाहन से पेट्रोलिंग डियूटी पर रवाना होकर ग्राम संबलपुर के तरफ रवाना हुई थी।

तभी मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर सायकिल में धमतरी की ओर से आ रहे हैं जिनके पास अवैध गांजा रखने की सूचना पर तत्काल संबलपुर के पास पहुंचकर धमतरी की ओर से आने वाले मोटर सायकिल की चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय एक मोटर सायकल सीटी-100 क्र०सीजी.10- EA-1682 जो धमतरी से रायपुर की ओर जा रहा था। 

जिसे रोककर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम रमेश सूर्यवंशी एवं रजनीकांत उर्फ पंकज सूर्यवंशी के कब्जे से एक लाल,काला रंग के पिट्ठू बैग के अंदर भूरा रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 किलोग्राम गांजा कीमती 50,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीटी-100 क्र.10 EA- 1682 कीमती 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 60,000/- रूपये जब्त कर,आरोपियों को कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के अपराध के पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप. क्र.246/24 धारा - 20 (बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगण रमेश सुर्यवंशी एवं रजनीकांत उर्फ पंकज सुर्यवंशी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे,उप निरीक्षक कपिश्वर पुष्पकार, सरिता मानिकपुरी,सउनि. उत्तम निषाद, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर साहू, आरक्षक खेमू हिरवानी, तेजराम साहू, प्रशांत पांडेय, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !