कमार बसाहट मशानडबरा के प्राथमिक शाला में "अंगना म शिक्षा" कार्यक्रम आयोजित
बच्चों का प्रथम गुरु माता ही है BRG छनिता साहू
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी जिले के आदिवासी विकास खंड नगरी के सुदूर वनाँचल क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला मसान डबरा, में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां 100% कमार जनजाति के लोग निवासरत है,सुविधा विहीन होते हुए भी माताओ ने अपने बच्चों के भविष्य को संवारने और शिक्षा की अलख जगाने में अपना अमूल्य समय शाला में प्रदान किया, अंगना में शिक्षा छत्तीसगढ़ राज्य की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जैसा की नाम से ही स्पष्ट है *अंगना म शिक्षा* अर्थात घर में ही माता द्वारा स्थानीय वस्तुओं के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पठन पाठन करना कक्षा पहली के नव प्रवेशी बच्चों व उनकी माता को घर पर उपलब्ध सामग्री से सीखने सिखाने की प्रक्रिया सुझाई गई जिससे माताएं भी घर पर उपलब्ध संसाधनों से बच्चों के शिक्षण में सहयोग प्रदान कर सकें अंगना में शिक्षा कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम है शिक्षा में गुणवत्ता लाने का यह छत्तीसगढ़ शासन का बहुत ही सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम है जिसके तहत नई शिक्षा नीति के अनुरूप बुनियादी स्तर पर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दिया जाता है अंगना में शिक्षा का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में माता की जागरूकता को बढ़ावा देना तथा माता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने माता का उन्मुखीकरण करने हेतु मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें नौ काउंटर्स बनाया जाता है और उन काउंटर्स में अलग-अलग गतिविधियों को कराया जाता है जैसे नामांकन व संकलन शारीरिक व क्रियात्मक विकास पेपर फोल्डिंग बौद्धिक विकास भाषा विकास जिसमें चित्र वाचन व अक्षर शब्द पढ़ना गणित की पूर्व तैयारी आकार पहचान व वस्तुओं को गिनना अंक संख्या पहचान व जोड़ घटाव करना अंतिम काउंटर में बच्चों का कोना जिसमें रंग भरना चेहरे के भाव पहचाना व लिखना बताया गया है,साथ ही बच्चों को शिक्षा में सहयोग करने हेतु माताओं को अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया, शिक्षा के तीन प्रमुख आधार स्तंभ बालक, पालक व शिक्षक है जब वे तीनों एक साथ समग्र रूप से कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से शिक्षा गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा,माता उन्मुखीकरण के इस कार्यक्रम में समुदाय की सहभागिता निश्चित रूप से शिक्षण में प्रभावी हो रही है.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला परियोजना अधिकारी खेमेन्द्र कुमार साहू व SRG प्रीति शांडिल्य, BRG छनीता साहू शशि कला बैरागी,ममता प्रजापति,प्रधान पाठक गोविन्द साहू, सरोज नेताम, बसंत साहू, उषा साहू, सोनेन्द्र कुमार ध्रुव, सरल संस्था से ईश्वर सोनवानी, पंकज पटेल सम्मिलित हुए BEO के आर साहू, BRC रामुलाल साहू, ABEO माहेश्वरी ध्रुव जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.