अंजनी चौक लाइन पारा नगरी में जस झांकी की धूम
उत्तम साहू
नगरी/ श्री राम नवयुवक रामायण मंडली लाइन पारा नगरी में गणेश उत्सव के पावन पर्व पर प्रति दिवस बच्चों का खेलकूद का आयोजन किया गया तथा हवन पूजन पश्चात गणपति विसर्जन धूमधाम से किया गया तत्पश्चात जय मरादेव मारिया पूरन जस झांकी पचपेड़ी भखारा की शानदार प्रस्तुति अंजनी चौक नगरी पर किया गया इस कार्यक्रम ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी तथा दर्शक मंत्र मुग्ध होकर देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती आराधना नागेन्द्र शुक्ला जी अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अध्यक्षता श्री योगेश कुमार साहू अध्यक्ष श्री राम नवयुवक रामायण मंडली लाइन पारा नगरी विशेष अतिथि श्री बलजीत छाबड़ा जी श्री विकास बोहरा जी श्री गुड्डू खान जी श्री अजय नाहटा जी श्री प्रफुल्ल अमतिया जी श्री नागेंद्र शुक्ला जी श्री टिकेश्वर ध्रुव जी श्री मनोज गुप्ता जी श्री सहदेव राम साहू जी श्री बीर कुमार साहू जी श्री योगेश कुमार साहू जी श्री वरुण किरण साहू जीश्री झाड़ू राम यादव जी श्री रिपु दमन साहू जी श्री बी आर देवांगन जी श्री मनोज प्रजापति जी श्री नरेंद्र प्रजापति जी श्री हरी राम साहू जी श्री नोहरू राम साहू जी श्री सोनसाय साहू जी श्री अमृतलाल साहू जी श्री प्रकाश चंद सारवा जी श्री ईश्वर लाल साहू जी श्रीमती प्रतिमा देवांगन जी श्रीमती चमेली अमतीया श्री नरेंद्र नाग जी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम नवयुवक रामायण मंडली के समस्त पदाधिकारी गण सदस्य गण एवं नव युवा एकता संगठन लाइन पर नगरी के समस्त युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन श्री भरत साहू जी के द्वारा किया गया।