महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी पहुंची नगरी
पोषण माह के तहत विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की निरीक्षण कर हितग्राहियों से ली जानकारी
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - आज दिनाँक 19/09/2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी एवं संचालक श्रीमती तूलिका प्रजापति का धमतरी जिला के नगरी परियोजना में आगमन हुआ इस दरमियान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संचालक द्वारा नगरी के आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 और डिहिपारा नगरी का निरिक्षण करने के पश्चात हितग्राहियों से जानकारी ली,
बता दें कि पोषण माह के अंतर्गत जिले भर के आंगनवाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार सहित विभिन्न आयोजन 1 से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है तथा विषेश रूप से छोटे बच्चों के लिए 12 से 23 सितम्बर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है, महिला एवं बाल विकास सचिव द्वारा गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी भी दिया गया तथा महतारी वंदन के हितग्राहियों से भी बात कर महतारी वंदन के हितग्राहियों को सचिव महिला एवं बाल विकास द्वारा पोषण किट तैयार करने की सलाह भी दिया गया,
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी धमतरी श्रीमती जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी सोमेन्द्र साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक अनिता साहू, चेमीन साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऋषि साहू, सीता साहू, अनिता यादव, महेशवरी साहू, वार्ड पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा उपस्थित थे।