लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक अंबिका मरकाम
विधानसभा के प्रत्येक गांव के ग्रामीण सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित हो यही हमारा प्रयास है..अंबिका मरकाम
उत्तम साहू
नगरी/ सिहावा विधायक अंबिका मरकाम के प्रयास से निरंतर विकास के कार्य प्रगतिशील है निरंतर क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण व निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम जारी है, इसी कड़ी में बेलरगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत गढ़़डोंगरी माल में नवनिर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण व ग्राम पंचायत बोकराबेड़ा,और हिर्रीडीही में आंगनबाड़ी भवन के लिए भूमिपूजन की गई,इस मौके पर विधायक अंबिका मरकाम ने अपने उद्धबोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत है हमारी कल्पना है कि सिहावा विधानसभा के प्रत्येक नागरिक व गांव में सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित हो,
आज मैं प्रत्येक गांव में पहुंचने का प्रयास कर रही हूं और ग्रामीणों के द्वारा जो भी विकास कार्यो की मांग की जा रही उसे यथासंभव पूरा करने का प्रयास कर रही हूं,और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहूंगी, उक्त अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष,भूषण साहू, जिला उपाध्यक्ष भानेद्र ठाकुर, ब्लाक महामंत्री,सचिन भंशली,अख्तर खान,ग्राम पंचायत के सरपंच,व क्षेत्र के वरिष्ठजन,शिक्षक,स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।....