विधायक से मिलकर जर्जर हो चुके महिला भवन को मरम्मत कराने की मांग
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी के वार्ड नं 14 के महिलाओं ने पेपन स्वर्णबेर के नेतृत्व में सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम से मुलाकात कर वार्ड के जर्जर महिला भवन को रिपेयरिंग कराने की मांग किए हैं, महिलाओं की इस मांग को लेकर विधायक ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को आदेशित किया एवं महिलाओं को आस्वस्त किया कि अगामी वित्त वर्ष में विधायक निधी से अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की बात कही, इस मौके पर वार्ड के संगीता शांडिल्य, गायत्री नाग,उतरा शांडिल्य,पुनिता सोम, दिनेश्वरी देवांगन,जमुना शांडिल्य, दिनेश्वरी भामा,गंगा कंचन,मालती शांडिल्य,उषा सोम, अहिल्या बिसेन,कनेशवरी, कैकेई शांडिल्य, त्रिवेणी कंचन,हिरोमोतिन बाई,गेंदी शांडिल्य, मिनेशवरी कंचन व महिला मंडल के सदस्यों की उपस्थिति थी एंव कांग्रेस पार्टी के भानेद्र सिंह ठाकुर,राजू कावडे, उपस्थित थे।