धमतरी जिले के दो शिक्षक हुए सम्मानित

 

धमतरी जिले के दो शिक्षक हुए सम्मानित

प्रीति शांडिल्य को मदर टेरेसा एवं खेमन राम सार्वा को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया


उत्तम साहू 

धमतरी 09 सितम्बर 2024/ प्रकृति शिक्षक विज्ञान यात्रा राज्य अलंकरण 2024 छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा बीते दिन इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर धमतरी जिले से सुश्री प्रीति शांडिल्य को शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं विकासखंड नगरी के श्री खेमन राम सार्वा को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रयास के लिए शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, कबाड़ से जुगाड़, प्राकृतिक संरक्षण, विज्ञान प्रचार प्रसार, स्वछता,कला संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवादी अंधविश्वास, निर्मूलन, समाज सेवा, व्यक्तित्व विकास तथा सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण इन्होंने योगदान दिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !