अपर कलेक्टर ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना..दिलाई शपथ

 अपर कलेक्टर ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना..दिलाई शपथ


उत्तम साहू 

धमतरी 13 सितम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम ने कलेक्टोरेट परिसर से सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों, धमतरी ग्रामीण के तहत विभिन्न गांवों सहित नगरी एवं मगरलोड विकासखण्ड में भ्रमण कर लोगों को एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी और समग्र पोषण संबंधी जानकारी प्रदाय करेगा। 

 इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मरकाम ने उपस्थितों को शपथ भी दिलाई। शपथ में कहा गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाउंगा, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ पानी, और सही प्रथाएं। मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जनआंदोलन बनाऊंगा, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी। इस जनआंदोलन में मेरे भारतीय भाई और बहन और सब बच्चे स्वस्थ होंगे तथा पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे। यह मेरी प्रतिज्ञा है। सही पोषण-देश रोशन। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्ररेखा यादव सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !