विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को लोगों ने सराहा

0

 विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को लोगों ने सराहा 


उत्तम साहू 

नगरी/ बाल उत्कर्ष समिति चुरियारा पारा नगरी के द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी के समापन अवसर पर ध्रुव गोंड़ समाज भवन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।समिति के नन्हे मुन्ने बच्चों ने करमा,सुवा,ददरिया फिल्मी, आदिवासी नृत्य के अलावा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया‌। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलजीत छाबड़ा पूर्व सभापति नगर पंचायत नगरी थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि चुरियारा पारा मोहल्ले में कौमी एकता की भावना एक लंबे अरसे से कायम है। जहां हिंदू ,मुस्लिम,सिक्ख और इसाई भाईचारे के साथ जीवन यापन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुहल्ले के बच्चों ने एक बढ़िया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके कौमी एकता को प्रदर्शित किया है। जिसकी प्रशंसा करते हुए उन्होंने बच्चों के लिए प्रति वर्ष गणेश पंडाल का इंतजाम नि:शुल्क करने की घोषणा की। इस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने छाबड़ा जी के द्वारा उपकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रति वर्ष कार्यक्रम के लिए निःशुल्क लाईट डेकोरेशन की व्यवस्था करने वाले रविन्द्र ध्रुव ने कार्यक्रम में जादू का हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। 

इस अवसर पर नरेश छेदैहा, ज़हांगीर अली,जीओ कंपनी के फिल्ड आफीसर मनीष भैया,बड़कू भाई, इदरीश भाई ,जयराम निर्मलकर ,इमरान खान विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राची छेदैहा,शांता यादव, प्रियंका छेदैहा,भूमिका नेताम, आरुषि छेदैहा,संयोगिता नेताम, बबली नेताम,डिम्पल यादव, शारदा ध्रुव,साधना यादव,सोनम देवांगन,दीक्षा नेताम, देवांशी निर्मलकर शशांक छेदैहा, उमाशंकर मरकाम,योगानंद ध्रुव ,खिलेश नेताम, वासुदेव ध्रुव, मयंक देवांगन, पुष्पराज ध्रुव,मनोज साहु,आर्यन शर्मा आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया छेदैहा ने किया जिनके मंच संचालन की प्रशंसा वहां उपस्थित अतिथि व दर्शकों ने की।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !