डॉ मुक्ता कौशिक हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित

 डॉ मुक्ता कौशिक हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित 


उत्तम साहू 

धमतरी/ राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं नागरी लिपि परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पुणे कॉलेज महाराष्ट्र में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत शिक्षाविद डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख,पुणे की स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया किया गया। जिसमें शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक, (मनु) सह प्राध्यापक,ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,अभनपुर, रायपुर छत्तीसगढ़ को हिंदी गौरव सम्मान एवं शिक्षाविद् डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख स्मृति सम्मान नागरी लिपि से सम्मानित किया गया। 

इसके पहले भी डॉ.मुक्ता कौशिक को शिक्षक सम्मान ,सावित्रीबाई फुले सम्मान,अटल सम्मान,विहिसा सम्मान, महादेवी सम्मान, लक्ष्मीबाई सम्मान, मातृशक्ति सम्मान, नोडल अधिकारी सम्मान एवं अनेकों सम्मान से सम्मानित हो चुकी है। डॉ. मुक्ता कौशिक हिंदी के लिए अनेक कार्य,प्रचार प्रसार साहित्यकारों को जोड़ना एवं नागरी लिपि परिषद,नई दिल्ली के सदस्य अनेक ऑनलाइन गोष्ठी एवं भौतिक गोष्ठी का आयोजन कर चुकी है। पुणे कॉलेज की इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम दिवस "भारतीय भाषाओं की एकता और देवनागरी लिपि शक्ति और संभावना" पर व्याख्यान हुआ।

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुणे कॉलेज पुणे के प्राचार्य डॉक्टर इकबाल शेख ने की इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सदानंद भोंसले रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शहनाज शेख,राष्ट्रीय महासचिव नांदेड़ रही।और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुवर्णा जाधव, पुणे मुख्य राष्ट्रीय संयोजक रही। मुख्य वक्ता डॉ.अनसूया अग्रवाल डी-लिट,प्राचार्य, रायपुर,छत्तीसगढ़ रही। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में स्वर्गीय डॉ शहाबुद्दीन शेख के परिवार जनों का सम्मान किया गया । तथा डॉ.शेख को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस गोष्ठी के आयोजक डॉक्टर प्रभु चौधरी ,डॉक्टर शाकिर शेख, डॉक्टर शहनाज शेख रहेइस राष्ट्रीय संगोष्ठी में अनेक शिक्षाविद,साहित्यकार, कवयित्री एवं गण नागरिक उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !