थाना भखारा एवं मगरलोड द्वारा तीन अलग-अलग जगहों पर जुआ खेल रहे 09 जुआरियों पर कार्यवाही
28,550/- रुपए नगद एवं 03 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
*संक्षिप्त विवरण*-: धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा 01 जगह एवं थाना मगरलोड द्वारा 02 जगहों पर कुल 03 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले जुआरियों पर धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही।
*(01)* *थाना भखारा* द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम पचपेड़ी बाजार चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 14,350/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.192/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
*जुआरियों का नाम*-:
*(01)*. योगेश कुमार साहू पिता पीलू राम साहू उम्र 36 वर्ष,*(02)*. अंकित शर्मा पिता दिलीप शर्मा उम्र 36 वर्ष सा० पचपेड़ी थाना थाना भखारा जिला धमतरी (छ.ग.)
*(02)* *थाना मगरलोड* द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकरग्राम दुधवारा,नहर पुलिया के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 2,300/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 316/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
*जुआरियों का नाम
01)* डिकेश कुमार यादव पिता बबला यादव उम्र 25 वर्ष, (02)*. लोकेश यादव पिता नेहरू राम उम्र 27 वर्ष, (03)*. योगेश्वर ध्रुव पिता हेम सिंग ध्रुव उम्र 34 वर्ष,सा. दुधवारा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ.ग.)*(03)* *थाना मगरलोड* द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम दुधवारा में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर चारो जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1900/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. 317/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
*जुआरियों का नाम*-:
*(01)* उमेन्द्र निषाद पिता गजाधर निषाद उम्र 33 वर्ष सा० रामपुर (02)* जितेंद्र कुमार साहू पिता खिलावन साहू उम्र 24 वर्ष *(03)* रोशन ध्रुव पिता बिसहा ध्रुव उम्र 20 वर्ष,*(04)* देवेन्द्र ध्रुव पिता खिलावन साहू उम्र 19 वर्षसा० दुधवारा,थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)
कुल 09 जुआरियों से 28,550/- रुपए नगद एवं 03 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना मगरलोड एवं भखारा द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा,प्रआर. शेखर सिन्हा,आर. ईश्वर लाल साहू,दुष्यंत सिन्हा, मिथिलेश खापर्डे, धनश्याम भारद्वाज,हेमराज नेताम, अवनिश विश्वकर्मा, चा.आर.गजेंद्र टंडन एवं थाना भखारा स्टॉफ और थाना प्रभारी मगरलोड एवं प्रआर.दीनू मारकंडेय, आर.गोविंदा धृतलहरे, नवीन टंडन,किशन सोनकर,नरेन्द्र बंजारे,अजय गिरी एवं थाना मगरलोड स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।