नगरी .. सप्ताह भर से मवेशियों का शिकार करने वाले तेंदुआ पिंजरे में कैद.. ग्रामीणों ने ली राहत की सा
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी - सीता नदी उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अरशीकन्हार रेंज में वनविभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंसा तेन्दुआ, बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहा था, इसके बाद वनविभाग ने यहां पिंजरा लगाया तेंदुआ के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत सांस ली है,