मूलभूत सुविधा एवं पीएम आवास से वंचित ग्रामपंचायत लटियारा के ग्रामीण
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत लटियारा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाते थक चुके हैं इसके बाद भी अधिकारी के द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है, बता दें कि चर्रा साहनीखार और लटियारा के दर्जन भर ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर आज जिला पंचायत के सीईओ व कलेक्टर से मिलने धमतरी पहुंचे थे, ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सूची में 109 हितग्राहीयों को पात्र बताया गया था लेकिन डुप्लीकेट आधार नंबर एवं लैंडलाइन फोन के मालिक बताकर 108 हितग्राहियों को आपात्र कर दिया गया है, ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए दिनांक 22.10.2024 को सरपंच श्रीमती वंदना नेताम की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत लटियारा में प्रधानमंत्री आवास जो पूर्व में पात्र था इसी सूची के आधार पर 108 हितग्राहियों के आवास को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है,
इसी तरह ग्राम साहनीखार से मुख्य सड़क जो दो किमी का है बहुत पुरानी कच्ची सड़क अति जर्जर हो चुका है इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी सुधार करने की मांग करते-करते ग्रामीण थक चुके हैं इसके रिपेयरिंग करने के साथ ही सड़क को डामरीकरण करके मार्ग को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया गया है।
इस मौके पर ग्रामीणों में श्रवण गंगेश हेम प्रकाश पटेल नकछेडा निषाद गंभीर नेताम चेतन मंडावी सुखचंद मरकाम नीलंबर नेताम नारद नेताम दिलीप मंडावी रामगुलाम नेताम डाकेश यादव बीरबल नेताम भूपेंद्र यादव तीरथ राम नागवंशी उपस्थित थे