एसपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किया पैदल पेट्रोलिंग

 


एसपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किया पैदल पेट्रोलिंग


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहार- धनतेरस,दीपावली को दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना क्षेत्र में लगातार थाना प्रभारियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग गश्त किया जा रहा है। दुकानों में भीड़ को देखते हुए संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है एवं सदर बाजार,बस स्टेशन, सहित अलग-अलग जगहों पर पुलिस की टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग गस्त एवं पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा आउटर एवं सुनसान इलाके एवं बाजार वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु पर नजर रखी जा रही है।एवं संघन पैदल पेट्रोलिंग गश्त की जा रही है। 




पुलिस पार्टी द्वारा लगातार संवेदनशील मार्गों पर भ्रमण करते हुये सदर बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले जगहों का निरीक्षण कर पेट्रोलिंग किया जा रहा है। भीड़ भाड़़ वाले सभी स्थानों पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया है। साइबर टीम सहित सादे कपड़ों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है जिसके द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो पर सतत् नजर रखी जा रही है। सभी अनुभाग धमतरी,नगरी, कुरूद के सभी थाना क्षेत्रों में संघन पैदल पेट्रोलिंग अभियान चलाया जाकर पैदल गश्त की गई। उक्त पैदल पेट्रोलिंग में सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !