नगरी पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वार्ड क्र.15 दुर्गा चौक नगरी में "नशामुक्ति अभियान" का आयोजन

 

 नगरी पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वार्ड क्र.15 दुर्गा चौक नगरी में "नशामुक्ति अभियान" का आयोजन  

 "नशा मुक्ति अभियान" में वार्ड वासियों को सायबर फ्रॉड एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे बताया गया

धमतरी पुलिस द्वारा युवा पिढ़ी को सायबर फ्रॉड से संबंधित एवं नशे से मुक्त कराने के लिए,चलाई जा रही है "जागरूकता अभियान"


               
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी - दिनांक 15.10.2024 थाना प्रभारी नगरी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वार्ड क्र.15 दुर्गा चौक नगरी में नशामुक्त अभियान एवं सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान "नशामुक्त धमतरी के साथ सायबर फ्रॉड एवं नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दुर्गा चौक नगरी के वार्ड वासियों एवं बच्चों को गुढ़ाखु,गांजा,बीड़ी, सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया, नशे के कारण ही दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है इसका मुख्य कारण नशा है, नशा करके वाहन चलाने वालों के साथ हो रहे दुर्घटना को देखते हुए धमतरी पुलिस यह अभियान पूरे जिले में व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है,

इसी परिप्रेक्ष्य में नगरी थाने कि टीम ने सोमवार को नगर के वार्ड क्र.15 दुर्गा चौक नगरी में "नशामुक्त धमतरी अभियान" के बारे में बताते हुए कहा कि आज से सभी अपने-अपने परिवार, रिश्तेदारों,दोस्तों के यहां अगर नशे का सेवन करते होंगे तो उनको नशे के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बतायें, ताकि नशे का सेवन करना छोड़ दे। वार्ड वासियों को नशामुक्ति के साथ-साथ सायबर फ्रॉड के संबंध में भी जानकारी दी गई।

 वार्ड वासियों को ये भी बताया गया,अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा। नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है,नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है,आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है,आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं,जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं,जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है । 

इस अभियान का यही मकसद है कि नशा मुक्त करने के लिये लोगों को जागरूक करना। धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास लगातार जारी रहेगी। मोहल्ले वासी इस नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम से बहुत खुश थे,यह कार्यक्रम लगातार अन्य वार्डों में किये जाने कि मांग कि गई। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी नगरी निरी.शरद ताम्रकार एवं थाना स्टॉफ सहित वार्डवासी महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !