कौशल पखवाड़ा के तहत जिले के चारों वि.ख.में 18 से 25 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कौशल पखवाड़ा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी और प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 15 अक्टूबर 2024/ प्रदेश सहित जिले में आगामी 30 अक्टूबर तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिले के चारों विकासखण्डों में 18 से 25 अक्टूबर तक शिविर लगाए जाएंगे।
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कौशल पखवाड़ा के आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्था, तैयारी और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके तहत राज्य सरकार की विभिन्न कौशल विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नलजल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि 18 अक्टूबर को विकासखण्ड धमतरी के लाईवलीहुड कॉलेज और कुरूद, मगरलोड एवं नगरी के जनपद पंचायत भवन में कौशल पखवाड़ा आयोजित करने शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 22 अक्टूबर को धमतरी के ग्राम पंचायत भवन छाती, कुरूद के ग्राम पंचायत भवन नारी, मगरलोड के ग्राम पंचायत भवन करेली बड़ी, नगरी के ग्राम पंचायत भवन बेलरगांव तथा 25 अक्टूबर को धमतरी के ग्राम पंचायत भवन पोटियाडीह, कुरूद के नगर पंचायत भवन भखारा-भठेली, मगरलोड के ग्राम पंचायत भवन सिंगपुर और नगरी के ग्राम पंचायत भवन दुगली में शिविर लगाया जाएगा। उक्त सभी शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।