निर्माणाधीन पानी टंकी के उपर से गिरा मजदूर.. ईलाज के दौरान मौत
ठेकेदार की मनमानी सुरक्षा मानकों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ जल जीवन मिशन के तहत जिले मे बनाएं जा रहे पानी टंकी निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। बिना सेफ्टी बेल्ट जाल और हेलमेट के मजदूर करीब 30 से 50 फीट की ऊंचाई पर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने के लिए मजबूर हैं। मजदूरों के सुरक्षा इंतजाम के रूप कुछ भी नहीं है जिसके वजह से एक मजदूर को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है,
विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत ठेनही में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है, इसी निर्माणाधीन पानी टंकी में कार्य कर रहे मजदूर का बैलेंस बिगड़ने के कारण ऊंचाई से निचे गिर गया जिससे मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई, आनन-फानन मजदूर को गंभीर हालत में नगरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ईलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई है,बताया जा रहा है कि मृतक बिहार का रहने वाला है और उसका नाम चंद्र विकास मंडल है,
बता दें कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन जो भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक ग्रामीणों के घरों में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत गांव गांव में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठेकदारों के द्वारा मजदूरों के सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए नियमों का अनदेखी किया जा रहा है, उंचाई में काम करने वाले को बगैर हेलमेट, जूता और सेफ्टी बेल्ट के कई जगह पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है इस काम में ठेकेदार की मनमानी साफ नजर आ रही है।