मोटर सायकिल में अवैध रूप से बिक्री हेतु 18 बाटल बियर शराब ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


मोटर सायकिल में अवैध रूप से बिक्री हेतु 18 बाटल बियर शराब ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध


उत्तम साहू 

धमतरी पुलिस थाना भखारा को मुखबिर के सूचना मिली कि ग्राम कुर्रा के शराब भट्ठी से शराब निकालकर शराब बिकी करने हेतु ले जा रहा है । कि सूचना के आधार पर ग्राम कुर्रा चौक के पास आ रहे याम्हा मोटर सायकल को रोककर शराब रेड कार्यवाही कर दिनेश ठाकुर पिता कृपा राम ठाकुर उम्र 38 वर्ष साकिन अशोगा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कब्जे से 18 बॉटल अंग्रेजी बटवाइजर बियर 650 एमएल वाली कुल जुमला 11.700 लीटर कीमती 4500/- रूपये एवं आरोपी प्रवीण वर्मा पिता स्व० गजेन्द्र वर्मा उम्र 34 वर्ष साकिन विजाभाठा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के कब्जे से याम्हा एफजेड मोटर सायकल क्रमांक CG 07 BK 3230 कीमती करीबन 50000/- रूपये कुल जुमला 54000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

 आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अप० क्र. 174/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा के प्रआर०त्रिलोकी बघेल आरक्षक खुमान लाल साहू, हरिशंकर सिन्हा, केशव मुरारी सोरी का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !