महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय नगरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के साथ वार्ड की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय नगरी के समस्त पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,एवं सहायिका बहनों के द्वारा कार्यालय परिसर के साथ ही आस पास के एरिया में साफ सफाई किया गया, इस मौके पर मुहल्ले की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर इस अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान की और अपने आसपास के जगह को साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया, इसी क्रम में सभी बहनों ने सामूहिक रूप से शपथ लेकर गली चौक चौराहे मोहल्ले को स्वच्छ रखने लोगों को प्रेरित किया गया, उक्त अवसर पर मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र साहू, पर्यवेक्षक नगरी चेमिन साहू, साधना बोदले,एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महेश्वरी साहू,दयमंतीन साहू, खिलेश्वरी, ऋषि साहू, सुशीला गिरी, सहायिका नीरा, सियाबति, गोदावरी, जानकी,हेमिन, योगिता,सुमित्रा,प्रयाग परमिला,समारी बाई,सहित वार्ड की महिलाएं उपस्थित थे।