कौशल पखवाड़ा के तहत जिले के चारों विकासखण्डों में 18 अक्टूबर को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प

0

 

कौशल पखवाड़ा के तहत जिले के चारों विकासखण्डों में 18 अक्टूबर को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प

निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 820 पदों पर भर्ती के लिए लिया जाएगा साक्षात्कार


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी 17 अक्टूबर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र धमतरी द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल पखवाड़ा के तहत जिले के चारों विकासखण्डों में 18 अक्टूबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 820 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इनमें धमतरी विकासखण्ड के लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 465 पद, जनपद पंचायत कुरूद में 85, जनपद पंचायत मगरलोड में 245 और जनपद पंचायत नगरी में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 25 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।  

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक, जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई और स्नातक उत्तीर्ण हो, वे इस प्लेसमेंट कैम्प के साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवेदक को सभी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !