’’मिशन शक्ति’’ के तहत कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार 23 और 24 अक्टूबर को
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी 17 अक्टूबर 2024/ भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना ’’मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के तहत राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण हब एवं जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण हब स्थापित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का ने बताया कि मिशन शक्ति के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय हब संचालन के लिए 8 संविदा पदों की पूर्ति हेतु 702 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से पात्र, अपात्र की सूची जारी करने के बाद जिले को प्राप्त 37 दावा-आपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा किया गया। पात्र अभ्यर्थियों का 1ः10 में वरीयता सूची जारी की गई है, जिनका कौशल परीक्षा 23 अक्टूबर एवं साक्षात्कार 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को उनके पते पर कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर प्रेषित किया गया है। साथ ही जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in पर भी सूचना अपलोड की गई है।