नगर साहू समाज भवन संधारण के लिए पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने दी पार्षद निधि से डेढ़ लाख की राशि
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगर पंचायत नगरी की बीजेपी पार्षद पूनम बलजीत छबड़ा ने अपनी पार्षद निधि 2023 ,24 अंतर्गत डेढ़ लाख रुपया की राशि नगर साहू समाज सामुदायिक भवन संधारण के लिए दी है आज नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित कर्मा भवन नगरी में माता कर्मा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर बतौर अतिथि पहुंची पार्षद पूनम छाबड़ा ने यह घोषणा की और जल्द ही इस कार्य को करवाने का आश्वासन भी दिया समाज ने पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा का भी सम्मान किया इस अवसर पर बलजीत छाबड़ा ने कहा कि आप समस्त समाज जनो के सहयोग से ही हम पार्षद निर्वाचित हो पाए थे और मेरा बचपन आप समस्त साहू समाज के लोगों के बीच में ही गुजारा है जिससे हमारा इस समाज के लिए एक अलग ही लगाव है और हम अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं कि हमें इस समाज का सेवा करने का अवसर मिल रहा है ,और आगामी भी इसी तरह का सहयोग प्यार आशीर्वाद समाज से मिलने की अपील पूर्व पार्षद छाबड़ा ने की पार्षद ने अनुशंसा की कॉपी नगर साहू समाज अध्यक्ष ईश्वर साहू सचिव संतोष साहू कोषाध्यक्ष सुरेश साहू उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद साहू सह सचिव हरीश सार्वा कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष छवि नारायण साहू व्यापारी प्रकोष्ठ रूपेंद्र साहू वीर कुमार हिरवानी घनाराम साहू टेश्वर साहू को दी।