फरसियां से डोंगरगढ़ के लिए निकले 23 पदयात्री

 फरसियां से डोंगरगढ़ के लिए निकले 23 पदयात्री 



उत्तम साहू 

नगरी/ शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्रि प्रारंभ हो चुका है। हजारों पदयात्री डोंगरगढ़ माता के दर्शन के लिए सैकड़ो किलोमीटर दूर पैदल चलकर अपनी मनोकामना के लिए पदयात्रा करते है।फरसियां क्षेत्र से 23 पदयात्री माँ डोंगरगढ़ के दर्शन हेतु महामाई फरसियां से आशीर्वाद प्राप्त कर पदयात्रा के लिए निकले। पदयात्रा कर रहे दल प्रमुख खोमेश्वर सोन ने बताया कि ये उनका लगातार 11वा वर्ष है। जंगल झाड़ियों से होते हुए 200 किलोमीटर का सफर करना थोड़ा कष्टप्रद जरूर होता है पर माता के दर्शन होते ही सारी तकलीफें दूर हो जाती है। खोमेश्वर सोन,अमन मंडावी,ओंकार श्रीमाली,अक्षय नाग,शिवा शांडिल्य,बलराम सोम,रेखराज नाग,ईश्वर लाल यादव,झानेद्र देव,राधेश्याम सोम,भूपेंद्र सोम,त्रिभुवन पटेल,रोमहर्षन पटेल,महेश ध्रुव,गोविंदा साहू,वेषकुमार नेताम,श्रवण नेताम,डाईमंड अरकरा,राहुल मंडावी,प्रदीप निषाद,प्रणय निषाद,त्रिलोचन कंचन,शैलेन्द्र नेताम आदि पदयात्रियों को कैलाश सोन,शिवदयाल साहू, रितेश पारख,चंद्रजीत सोन,घनश्याम सोन,प्रदीप सोन,हेमंत साहू ने तिलक लगाकर पदयात्रा के लिए विदा किये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !