क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु विधायक अंबिका मरकाम से मिले क्षेत्रवासी
सिहावा के ग्रामीणों ने जर्जर शाला भवन एवं अहाता निर्माण के लिए आवेदन-पत्र दिया
मगरलोड के ग्राम लडे़र में प्रा.शाला भवन के पास सांस्कृतिक कला मंच का निर्माण व कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मेट की मांग की..
उत्तम साहू
नगरी.सिहावा/ विधायक कार्यलय नगरी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रतिदिन छेत्रीय लोगों से मेल मुलाकात कर ग्रामीणजनों के द्वारा मिले आवेदन-पत्र एवं विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को त्वरित निदान करने का प्रयास करती है, साथ ही यथासंभव सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है,
इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत सिहावा के ग्रामीणों के द्वारा सिहावा के जर्जर हो चुके शाला भवन के पुनः निर्माण के साथ ही हेतु अहाता निर्माण कराने के लिए आवेदन पेश किया, जिसे संज्ञान में लेते हुए आने वाले बजट में मांग को पूरा करने की बात विधायक ने कही साथ ही मगरलोड क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती नंदिनी साहू के नेतृत्व में ग्राम लडेर के ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कला मंच के निर्माण व कबड्डी प्रतियोगिता के लिये मेट की मांग की है जिसे स्वीकार करते हुए सिहावा विधयाक अंबिका मरकाम ने जल्द निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान करने के लिए ग्रामीणों आश्वासन दिया,
बता दें कि इसी प्रकार प्रत्येक दिन विधायक कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ग्रामीजनों की उपस्थिति रहती है, जिसके निदान के लिए विधायक अंबिका मरकाम हमेशा तत्पर रहती है,इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से रूबरू होकर कहा कि क्षेत्र के अंतिम ब्यक्ति के समस्याओं का निवारण करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी।