24 पौवा देशी मशाला शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध कुरूद पुलिस की कार्यवाही
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू
*संक्षिप्त विवरण*-: धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा मंदरौद आनंद राईस मिल के सामने बंद कांप्लेक्स में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी कुलेश्वर बघेल पिता करण बघेल उम्र 19 वर्ष, ग्राम मंदरौद के कब्जे से एक सफेद रंग के पानी पाउच के प्लास्टिक बोरी के अंदर 24 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2640/- रूपये एवं बिक्री रकम 490/- रूपये जुमला कीमती 3130/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 420/24 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
*आरोपी का नाम*-: कुलेश्वर बघेल पिता करण बघेल उम्र 19 वर्ष, ग्राम मंदरौद,थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद के सउनि० कमिलचंद सोरी, आरक्षक गहेश्वर साहू ,संतोष यादव का विशेष योगदान रहा।