जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट आरोपी को भखारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध भखारा में धारा 103 बीएनएस०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
*सक्षिप्त विवरण*-: प्रार्थिया एमेश्वरी ढीढी पिता बिहारी लाल ढीढी उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 भठेली भखारा थाना भखारा जिला धमतरी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी शीत कुमार ढीढी पिता तिहारू राम ढीढी उम्र 41 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 भठेली भखारा के द्वारा घरेलू जमीन बटवारा की बात को लेकर दिनांक 16.10.24 के सुबह करीबन 07.40 बजे मेरे पिता जी बिहारी लाल ढीढी को जमीन के नाम से हमेशा परेशान करते हो कहकर लोहे की पट्टे से सिर में ताबडतोड मारकर कर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 180/24 धारा 103 बीएनएस० कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा सबूत एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी शीत कुमार ढीढी पिता तिहारू राम ढीढी उम्र 41 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 भठेली थाना भखारा को तत्काल गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।