तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को भेजा गया जेल

 

तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को भेजा गया जेल

मामला करेलीबड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढेनी का..आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

*संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 16.10.24 को हमराह चौकी स्टॉफ पेट्रोलिंग पर ग्राम भेण्डरी की ओर रवाना हुआ था जो ग्राम भेण्डरी चौक के पास मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बुढेनी में मोहम्मद समीर नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर घुम रहा है की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हमराह स्टॉप होकर मुखबिर सूचना पर बताये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किये युवक जिसके दाहिने हाथ में लोहे का तलवार जैसा हथियार को हवा में लहराते हुये मिला जिसका गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद समीर खान पिता मोहम्मद नाजीर खान उम्र 26 वर्ष साकिन तर्री रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का तलवार जैसा हथियार को गवाहों के उपस्थिति में जप्त कर,आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से चौकी करेली बड़ी में आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी करेलीबडी चौकी प्रभारी उनि० अजय सिंह सउनि० तुलसीराम मिथलेश, प्रआर० हेमंत उईके,आरक्षक यशवंत लहरी,रितेश साहु,मनोहर गायकवाड का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !