मेघा के प्रिंस मोबाईल शॉप से 90 हजार रुपए के मोबाईल फोन चोर को मगरलोड पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी के 19 नग मोबाईल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा:- 331(2) ,305,3 (5) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध
उत्तम साहू
संक्षिप्त विवरण- प्रार्थी लेखराम साहू पिता भूषण लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन अरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 08.10. 2024 को रात्रि करीबन 10.00 बजे के बाद दूसरे दिन अपने मेघा स्थिति स्वयं के प्रिंस मोबाईल शॉप आया तो देखा कि दुकान का सटर का ताला टूटा हुआ एंव ताला गायब था अंदर जाकर देखा तो काउंटर में रखे 19 नग एनराईड मोबाईल फोन पुराने कीमती करीबन 90,000/- रूपये एंव एक बैंग एवं उसमें रखे मोबाईल का बिल गायब था सामान बिखरा हुआ था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का ले गया है। जिसकी लिखित रिपोर्ट थाना मगरलोड में दिनांक 10.10.24 किया गया है।
जिस पर मगरलोड पुलिस ने आस पास आरोपी की पता तलाश हेतु तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही दानेश्वर सिन्हा, ग्राम भोथीडीह को तलब कर कड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया बाद मेमोरेण्डम कथन में बताया की रात्रि लगभग करीबन 12.00 बजे ग्राम मेघा के प्रिंस मोबाईल साफ में अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर दुकान के सटर का ताला तोडकर 19 नग एनराईड मोबाईल एंव एक बैंग जिसमें कुछ कागजात सहित चोरी कर बैंग को ग्राम भोथीडीह के बड़े नाला में बाहाकर 19 नग मोबाईल फोन को अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा ग्राम चारभाठा के सुने मकान में रखे होने बताने से आरोपी के निशानदेही पर उक्त 19 नग मोबाईल फोन को जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र. -298/24 धारा:- 331(2),305,3 (5) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दानेश्वर सिन्हा को गिरफ्तार कर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एव विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक राजेश जगत,प्रआर.विरेन्द्र चंद्राकर,आरक्षक गोविंदा घृतलहरे, कुनाल साहू, गजानंद साहू, नवीन टण्डन चालक अजय गिरी गोस्वामी एंव महिला आरक्षक त्रिवेणी ध्रुव थाना मगरलोड का विशेष योगदान रहा।