महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन

 महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन

माता की आरती कर सुख समृद्धि की कामना करके...नव कन्याओं को कराया गया भोज


 उत्तम साहू 

नगरी/ शारदीय नवरात्रि के महाष्टमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में हवन पूजन पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियो द्वारा माता शीतला के षोडसोपचार पूजा अर्चना कर देवी मां के स्वरूप नव कन्याओं व लँगूरवा महराज का पूजन कर उन्हें भोज कराया।

कन्या पूजन का महत्व बताते हुए आचार्य चंद्रहास दुबे ने बताया कि नवकुमारियां भगवती के नवस्वरूपों की जीवंत मूर्तियां है जिसके पूजन से धन-आयु-बल की वृद्धि होती है। शुक्रवार को प्रातः 10 बजे हवन प्रारंभ हुआ।जिसमे विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ भवन में प्रवेश लेकर यज्ञ में आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया व माता की महा आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।समिति केअध्यक्ष कैलाश पवार संचालक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिसेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव,आचार्य चन्द्रहास दुबे, संरक्षक प्रकाश बेस, राजेश यदु, निकेश ठाकुर,मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल, परमेश्वर नेताम,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, संजय सारथीं,रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल किशन गजेन्द्र,कुँवर साहू,मंशा राम गौर,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,संतोष पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम , ख़िरभान शाण्डिल्य,नवल साहू,दिनेश पटेल,मिथलेश कश्यप,दीनदयाल नागरची,बैजनाथ पटेल,बाल सिंह शोरी,तुलसी कुंजाम,सुंदरियां साहू,चरणबति नेताम,योगेश निषाद आदि व्यवस्था में जुटे हुए है।

           एकादशी पर होगा सहस्त्रबाहु का वध

सिहावा गढ़ के सोनामगर में अनोखी दशहरा मनाया जाता है यहाँ रावण का नही अपितु सहस्त्रबाहु रावण का वध होता है मिट्टी का नग्न पुतला बनाया जाता है।उसे एकादशी के दिन मां शीतला के खड्ग से प्रमुख पुजारी द्वारा वध किया जाता है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !