कुरूद में श्रीराम जानकी गरबा महोत्सव का हुआ भव्य समापन , प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

0

 कुरूद में श्रीराम जानकी गरबा महोत्सव का हुआ भव्य समापन , प्रतिभाओं का हुआ सम्मान 



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

कुरूद/ चंद्राकर भवन कुरूद में श्रीराम जानकी गरबा महोत्सव परिवार द्वारा शारदीय नवरात्रि में प्रथम दिवस से जारी गरबा का भव्य समापन महाअष्टमी के पावन अवसर पर हुआ। समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक मुकेश कश्यप थे। विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और आयोजन प्रमुख नेहा चंद्राकर ने अतिथि का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें मंच तक आमंत्रित किया। इसके साथ ही आज के ड्रेस कोड और थीम के आधार पर डीजे की मधुर ध्वनि में डूबकर माता सेवा के गीतों पर थिरकते हुए सभी ने गरबा की मनभावन प्रस्तुति प्रारंभ की। बेहतरीन हावभाव ,स्टेप बाई स्टेप और पूरे लय के साथ सभी ने माता भक्ति गीतों पर श्रृंखला बद्ध होकर अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति देते हुए सबका दिल जीत लिया अतिथि उद्बोधन में मुकेश कश्यप ने इस शानदार आयोजन की तारीफ करते हुए नेहा चंद्राकर और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है,जिसके अवसर पर गरबा के माध्यम से घर की मातृशक्तियां , बहू और बेटियां रोज की दिनचर्चा से बाहर निकलकर आपस में एक दूसरे की सहभागी बनकर माता की आराधना करते हुए इस पावन उत्सव की खुशियां बांटती है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज के विभिन्न वर्गो में सामाजिक समरसता और अपनत्व की भावना बढ़ती है।सभी आपस में सहयोग करते हुए एक ईकाई बनकर काम करते है।इससे हमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और देश की विविधता पर एकता की झलक भी मिलती है।आने वाले समय में आप सभी इसी तरह मिलजुलकर कार्य करें और आपसी सहयोग करते हुए एक परिवार बनकर आने वाली पीढ़ियों लिए मिसाल बने। 

इसके उपरांत श्रीमती नेहा ने अंतिम दिन और पूरे आठों दिन के अलग-अलग श्रेणी में विजयी प्रतिभाओं के नामों की घोषणा की।जिनमें बेस्ट गरबा परफार्मेंस का अवार्ड महिला वर्ग में माधुरी शर्मा , कन्या वर्ग से ऋतु चंद्राकर और कविता साहू , बालिका वर्ग से सुरुभि साहू को अतिथि और महिला आयोजन टीम के पदाधिकारियों के करकमलों से सम्मानित किया गया।साथ ही अन्य दिनों के विजेताओं में रितु चंद्राकर ,रीमा कुरई, दुर्गा साहू ,रितु साहू ,अंशु साहू, वशिका वर्मा, सुरभि ठाकुर, कृतिका सक्सेना ,जय शर्मा ,प्रियंका गुप्ता ,दुर्गा साहू, नंदिनी दीवान ,दीक्षांशी सेन, ज्योति ध्रुव, कुनिका यादव, वेदिका चंद्राकर ,लक्ष्मी साहू, देवासी सोनी, सोनिया साहू, मोनिका पवार ,सुरभि ठाकुर ,रितु साहू ,मनीष साहू आदि भी सम्मानित हुए।इसके अलावा कार्यक्रम में शुरू से लगातार सहयोग करने वाले सभी लोगों का भी सम्मान किया गया।आभार प्रकट करते हुए श्रीमती नेहा ने मुकेश कश्यप के प्रेरणादायक संदेश और निरंतर मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही विजयी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए आने वाले वर्षो में भी इसी तरह एकजुटता दिखाने की बात पर जोर दिया।अंतिम कड़ी में सभी ने भारत के दिग्गज उद्योगपति रहे रतन टाटा के निधन पर दो मिनट का धारण कर उनके योगदान को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान नमिता चंद्राकर ,सुरेखा चंद्राकर ,धानी चंद्राकर ,अंजू चंद्राकर ,भारती साहू ,मीना साहू ,रजनी साहू , दुर्गा चंद्राकर ,कमलेश चंद्राकर, अमृता देवांगन ,नमिता चंद्राकर, श्वेता अग्रवाल ,रूपेश्वरी साहू, सीमा साहू सहित कार्यक्रम से जुड़ी मातृशक्तियां, बहू-बेटियां बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !