पुलिस अधीक्षक धमतरी के सूबेदार (एम) स्टेनो अखिलेश शुक्ला को आईजी और एसपी ने स्टार लगाकर दी गई पद्दोन्नति
उत्तम साहू
धमतरी / पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक धमतरी के सुबेदार (एम)स्टेनो के पद पर पदस्थ अखिलेश शुक्ला को पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा एक और स्टार लगाकर वरिष्ठ शीघ्र लेखक निरीक्षक(एम) के पद पर पदोन्नति दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें उच्च पद वरिष्ठ शीघ्र लेखक निरीक्षक(एम)बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक एवं एसडीओपी. कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव सहित वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें पदोन्नति की बधाई व शुभकामनाएं दिये।