मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मां अंगारमोती को किया वस्त्र दान
पारंपरिक आदिवासी पोशाक में बच्चों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
उत्तम साहू
धमतरी / गंगरेल में मानव वन के समीप क्षेत्र की आराध्य देवी मां अंगारमोती मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माता को 108 मीटर लंबी लाल चुनरी भेंट की। उन्होंने माता की प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हुए डेढ़ करोड़ प्रदेशवासियों की मंगल कामना करते हुए नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मनकेशरी माता और भंगाराम बाबा की भी पूजा अर्चना की।