नगरी सिहावा क्षेत्र के उभरते गायक कलाकार कोशिश निर्मलकर जिसकी आवाज में है जादू..

 नगरी सिहावा क्षेत्र के उभरते गायक कलाकार कोशिश निर्मलकर जिसकी आवाज में है जादू..

अब तक कई हिट गानों में दे चुका हैं अपनी आवाज


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी- गायक कलाकार बनने के लिए कई लोग बहुत मेहनत करते हैं और स्टेज पर जाकर अपनी आवाज से कई लोगों का दिल जीत कर अपने सपनों को साकार करते हैं। कुछ लोग अपनी कला से सभी लोगों का दिल जीत लेते हैं,अगर ऐसे प्रतिभा को उचित मंच में स्थान दिया जाए तो ऐसे कलाकारों को अपने कौशल कला के प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है, जीहां हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक उभरते गायक कलाकार जो नगरी सिहावा क्षेत्र के कोशिश निर्मलकर का, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लाया है नया गाना 'छत्तीसगढ़ महतारी'।



 बता दें कि इससे पहले भी कोशिश निर्मलकर के द्वारा कई हिट गानों पर अपनी आवाज दिया हैं। जैसे चलो जाबो मतदान बर, हसदेव हरों के साथ शिव जी को समर्पित गानों से खुब वाहवाही लूटने के बाद 'छत्तीसगढ़ महतारी' पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। इस गाने के रचनाकार, कम्पोजर तथा गायक स्वयं कोशिश निर्मलकर हैं, म्यूजिक डायरेक्टर डी.जेड. चिक्स तथा वीडियो एवं ग्राफिक्स पंकज भारद्वाज हैं। क्षेत्रवासियों ने गायकी के क्षेत्र में उभरते कलाकार कोशिश निर्मलकर के इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है।






#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !