खोड़िया तालाब के पास गांजा बिक्री करते महिला गिरफ्तार

 


 खोड़िया तालाब के पास गांजा बिक्री करते महिला गिरफ्तार 

आरोपिया से 750 ग्राम गांजा सहित 8 हजार नगद और 150 रु बिक्री राशि के साथ कुल 8,150/- रूपये जप्त

धारा 20 (क) एनडीपीएस.के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही 


उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरण- थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि हीराबाई ढीमर नाम की महिला खोड़िया तालाब के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी में लोगो को गांजा विक्रय कर रही है की सूचना पर एन०डी०पी०एस० एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपिया श्रीमति हीराबाई ढीमर पति सहारू ढीमर उम्र 50 वर्ष सा० विध्यवासिनी वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) के कब्जे से एक सफेद रंग के कपड़े के थैला के अंदर 750 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 8,000/- रूपये एवं नगदी रकम 150/- रूपये जुमला 1,150/- रूपये को जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप०क्र० 415/24 धारा 20 (क) एनडीपीएस०एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली से सउनि.संतोषी नेताम,प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक गिरिश मिश्रा,महेंद्र सिन्हा,भागवत खांडेकर महिला आरक्षक प्राची गुप्ता,अनिता सिंह,सुनीता साहू, सोनिया साहू एवं शक्ति टीम से मआर.लक्ष्मी नागवंशी,महेश्वरी सिदार,सरला तिवारी, वाहन चालक ठाकुर राम का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !