नगरी..लाइन पारा में जुआ खेलते 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

 

नगरी..लाइन पारा में जुआ खेलते 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा 


उत्तम साहू 

 नगरी / लाईन पारा नगरी के पास आम जगह पर काट पत्ती ताश खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पर पकड़ा है, पकड़े गए लोगों में 01) शैलेन्द्र विश्वकर्मा पिता धुरडराम उम्र 40 वर्ष (02) रोहित कुमार नेताम पिता धनिया राम उम्र 38 वर्ष (03) देवचरण साहू पिता सुखुराम साहू उम्र 39 वर्ष लाईन पारा नगरी 03 जुआरी साकिन नगरी, इनके कब्जे से नगदी रकम 960/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना नगरी में अप.क्र.82/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया।




उक्त कार्यवाही में नगरी थाना से उनि.इंदल साहू,आरक्षक योगेश साहू,मानसिंह मरकाम,धर्मेंद्र बघेल थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !