छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस आज,नवा रायपुर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित
प्रदेशभर में मनाया जाएगा दीपोत्सव.
उत्तम साहू
रायपुर/आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस है. इस अवसर पर पर छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. एकात्म पथ पर हजारों की संख्या में दीप जलाए जाएंगे, जिससे प्रदेशभर में एक लाख दीप जलाने का आंकड़ा पार होगा.
राज्योत्सव के दिन इसे दीपोत्सव की तरह मनाने की योजना बनाई गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों को इस संदर्भ में पत्र जारी किया गया है.