नगरी में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में धमतरी कलेक्टर हुई शामिल
वार्षिक परीक्षा परिणाम में कोई भी विद्यार्थी फेल या पूरक नहीं आए इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करें.. कलेक्टर नम्रता गांधी
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ नगरी विकासखंड में मिशन अव्वल के तहत मासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा आदरणीय कलेक्टर धमतरी नम्रता गांधी द्वारा की गई। जिले अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों में मिशन अव्वल के तहत मासिक परीक्षा का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरी विकासखंड के विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन 22 अक्टूबर 2024 को साहू सदन नगरी में किया किया गया।समीक्षा बैठक में विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित सभी 40 हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं प्रत्येक विद्यालय से एक व्याख्याता को शामिल किया गया। कलेक्टर मैडम द्वारा विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा प्राप्त ग्रेड के आधार पर किया गया।समीक्षा में मध्यम से बेहतर रिजल्ट वाले विद्यालयों की प्रशंसा की गई तथा बेहतर परिणाम किस तरह की रणनीति से प्राप्त की गई उसकी जानकारी प्राप्त किया गया।इसी प्रकार कमजोर रिजल्ट वाले विद्यालयों में कमजोर रिजल्ट का कारण जानने का प्रयास किया गया।
सभी प्राचार्य, एसएमडीसी अध्यक्ष,सरपंच एवं व्याख्याता को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम में कोई भी विद्यार्थी फेल या पूरक नहीं आए इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने निर्देशित किया गया।संकुल प्राचार्यो को प्रत्येक माह सभी शिक्षकों का एक साथ बैठक आयोजित करने तथा शाला प्रबंधन समिति एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की संयुक्त बैठक प्रत्येक दो माह में संकुल स्तर पर रोटेशन आधार पर आयोजित करने कहा गया। परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त अपार आई डी , फसलचक्र परिवर्तन के तहत आयोजित कार्यक्रम तथा 14 नवंबर को आयोजित होने वाली शैडो ऑफिसर कार्यक्रम की जानकारी दी गई।बेहतर रिजल्ट देने वाले विद्यालयों को विनोबा टीम द्वारा कलेक्टर महोदय के हाथों सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात द्वितीय पाली में संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित मासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। संकुल समन्वयकों को प्रत्येक दिवस तीन कालखंड अध्यापन करने , संकुल अंतर्गत विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने निर्देशित किया गया ।जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को टीम बना कर विद्यालयों का सतत निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले.सहायक जिला परियोजना अधिकारी डी के सूर्यवंशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर साहू, बीआरसीसी श्री आर एल साहू एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती माहेश्वरी ध्रुव उपस्थित रही।