सिहावा हाई स्कूल में सायबर जागरूकता अभियान आयोजित
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी:- ग्राम सिहावा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर और धमतरी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, इस अवसर पर सर्वप्रथम वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र सेन ने सायबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के आधुनिक समय में भारत डिजिटल होने के साथ साथ सायबर अपराध में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे आम जनमानस से लेकर उच्च शिक्षित लोग वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षको से अपील किया कि किसी भी लोक लुभावने मैसेज व अंजान लिंक को टच एवं शेयर नही करे, धोखाधड़ी होने की स्थिति में सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित उमाकांत तिवारी थाना प्रभारी सिहावा ने सायबर जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे लोग अंजाने में ही अपनी जमापूंजी को लुटा देते है आजकल लोगो के पास फोन पे, गूगल पे, पेटीएम में कैश बैक के नाम पर फ्रॉड, वाट्सअप, फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स में वीडियो कॉल एवं चैटिंग फ्रॉड, बिजली बिल व दवाई के नाम पर फ्रॉड, ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर फ्रॉड, ऑनलाइन लोन एवं ऑर्डर फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, क्रेडिट एवं केवाईसी अपडेट फ्रॉड, जननी सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फ्रॉड, मैसेज लिंक फ्रॉड, रिमोट कंट्रोल ऐप्स फ्रॉड जैसे कई फ्रॉड हो रहे है इनसे हम कैसे बच सकते हैं और अपने आसपास व परिचितों को कैसे बचा सकते हैं के संबंध में बड़ी ही विस्तार से जानकारी दिया गया। इस दरम्यान थाना सिहावा से श्री डहरिया सउपनि, श्री बनपेला व्याख्याता, श्री सेन व्याख्याता, श्री यदु , श्री पुजारी, सुश्री गौतमी ध्रुव काउंसलर नगरी सहित शाला के समस्त छात्र, शिक्षक, शिक्षिकाए एवं थाना सिहावा के पुलिस स्टाफ मौजूद थे।