पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवान को किया नमन
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली से शिक्षा प्राप्त शहीद आरक्षक श्री निर्मल कुमार नेताम पिता स्व० श्री मोहन नेताम निवासी- कौहाबाहरा थाना-दुगली जिला धमतरी निवासी जो, जिला दंतेवाड़ा में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। दिनाँक 18.03.2017 को जिला दंतेवाड़ा के ग्राम बुरगुम के डोरेपारा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अपनी अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद हो गये। 21 अक्टूबर 2024 (पुलिस स्मृति दिवस) को शाला प्रांगण में जवान की शहादत को याद करते हुये स्कूल स्तर पर शहीद की शहादत को नमन किया गया जिससे स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जागृत करने एवं पुलिस सेवा से जुड़ने हेतु प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार सोम, वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार ग्वाल, शैलेन्द्र कौशल, राजेंद्र कुमार नेताम, गिरधर कुमार, दुष्यंत कुमार नेताम, पवन कुमार साहू , शिक्षिका भावना सोरी, वर्षा रंगारी, रूपा यादव व अन्य अध्यापक, स्टाफ उपस्थित थे l पुलिस विभाग कौहाबाहरा थाना के प्रधान आरक्षक सत्येंद्र कुमार दीक्षित व अन्य आरक्षक उपस्थित थे l