रजा च्वाईस सेंटर सिहावा में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिहावा थाना में आरोपी के विरुद्ध धारा- 331 (1),305(ए) बीएनसएस.के तहत जुर्म दर्ज कर भेजा गया जेल
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- *संक्षिप्त विवरण*-: प्रार्थी तबस्मुन रिजवी पति मो० अंसार रिजवी निवासी गढियापारा थाना सिहावा जिला धमतरी ने थाना आकर लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16-17-10.24 के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर द्वारा रजा च्वाईस सेंटर सिहावा की सेंटर का ताला तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर नगदी रकम 38000/- रूपये एवं एक नग विवो Y-21 मोबाईल चोरी कर ले गया कि प्रार्थिया लिखित आवेदन पर रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध थाना सिहावा मे अपराध क्र० 113/2024 धारा 331(1),305 (ए) बीएनसएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान थाना प्रभारी सिहावा द्वारा आस-पास दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पता साजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जो चोरी करना स्वीकर करने पर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी द्वारा चोरी गये सामान-एक एयर बैग मे चोरी के मशरुका नगदी रकम 33100/- रूपये एवं विवो कंपनी का मोबाईल, कीमती 8000/- रू० जुमला कीमती 41,100/-रू० को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त सब्बल व टुटा हुआ ताला को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
जप्त सम्पत्ति :- नगदी रकम 33100/- रूपये एवं एक नग मोबाईल विवो कंपनी, किमती 8000/-रू० जुमला किमती 41,100/-रू०
आरोपी का नाम-: छोटूराम सोनवानी पिता फुलसिंग सोनवारी उम्र 24 वर्ष सा० गढियापारा सिहावा थाना सिहावा, जिला धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा एवं थाना स्टॉफ की विशेष योगदान रहा।