"यदि करनी है जन सेवा-रक्तदान ही उत्तम सेवा"

 "यदि करनी है जन सेवा-रक्तदान ही उत्तम सेवा"


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

रायपुर/ ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट की संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस समिति के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शुक्ला जी ने कहा कि अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है। यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। आपके दिए गए रक्तदान से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नया जीवन दिया जाता है अतःग्रेसियस इंस्टिट्यूट में जागरूकता चलाने और लोगों को प्रेरित करने के लिए हर साल रक्तदान शिविर कराया जाता है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती भारती शुक्ला सहसंचालक ने कहा कि हम सभी रक्त दान जैसे पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें एवं लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित और जागृत करने का संकल्प ले। विशेष अतिथि डॉ.अनुराग जैन सह, संचालक ने कहा कि हम सब संकल्प करें कि स्वयं रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करेंगे। आपका प्रयास किसी एक परिवार को खुशियों से भर देगा। 

ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्य डॉ.रिया तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान शिविर महाविद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए कराया गया जिसमें लगभग 50 शिक्षकों, अशैक्षणिक एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदान किए गए सभी लोगों को अतिथियों के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ.कलई चिलवी, प्राचार्य ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ,डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक,श्री साधना शर्मा,डॉ. माया सोनकर,डॉ.निहारिका परिहार , लोकेश्वरी सिन्हा,हेमलता साहू, मोनिका साहू, तेजराम साहू सहित ग्रेसियस महाविद्यालय के प्राध्यापकगण , अशैक्षणिक स्टांप एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीना साहू , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !