माता के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले एक ऐसा भक्त जिसने कील की सैय्या में लेट कर सीने में जलाया है ज्योत
उत्तम साहू
नगरी- गुरुवार से शक्ति की भक्ती की आराधना शुरू हो गई है। जिससे शहर सहित ग्रामीण अंचल के देवी मंदिरों में सुबह से भी भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया है, जिससे पूरे दिन मंदिरों में चहल-पहल का माहौल बना है। वहीं शाम को सभी मंदिरों में आस्था का दीप जलाए गए। शक्ति की इस पर्व नवरात्रि में भक्तो के द्वारा कई तरह से माता से मन्नत मांगते हैं और आशीर्वाद प्राप्ति के लिए साधना आराधना की जाती है, इसके विपरित एक ऐसा भक्त है जो लगातार तीसरे वर्ष कील की सैय्या में लेट कर सीने में ज्योत प्रज्वलित कर रखा है,
बता दें कि नगरी विकास खंड के ग्राम राजपुर निवासी कैलाश यादव पिता घनश्याम यादव है,उनके द्वारा गांव की सुख शांति समृद्धि के लिए ऐसी भक्ति भाव किया जा रहा है। कैलाश यादव की इस भक्तिभावना को देखकर लोग अचंभित रह जाते है तथा उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंच रहे हैं। उनके देखभाल करने में विजय यादव,चंदन कुंजाम,भूपेंद्र मरकाम, छबीलाल नेताम,केशव प्रजापति सहित ग्रामवासी सहयोग कर रहे है।