बच्चों और शिक्षकों के सहयोग से बिलभद्दर स्कूल में पोषण वाटिका बनाया गया

 बच्चों और शिक्षकों के सहयोग से बिलभद्दर स्कूल में पोषण वाटिका बनाया गया


उत्तम साहू 

नगरी-संकुल केंद्र कर्राघाटी अंतर्गत माध्यमिक शाला बिलभद्दर में पोषण वाटिका बनाया गया। यह वाटिका प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से स्कूल में प्रधान पाठक चंद्रहास शांडिल्य, शिक्षिका सावित्री साहू ,लक्ष्मी पटेल और वंदना गजपाल एवं बच्चों के सहयोग से तैयार किया गया है। जिसमें विविध प्रकार के पेड़ पौधे एवं सब्जी बीज रोपण किया गया। बच्चों एवं टीचर्स के आर्थिक सहयोग से यह पोषण वाटिका तैयार किया गया है। यह शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों के लिए नया अनुभव रहा जमीन में काफी घास फूस होने के कारण मन में संशय था लेकिन शिक्षिकाओं और बच्चों ने हार नहीं मानी वे अपने कामों को बेहतर बनाने के लिए जुट गए और सभी ने मिलकर सुंदर पोषण वाटिका तैयार किया इस पोषण वाटिका में पौधे और बीज का रोपण किया गया 

जहां बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास दिलाया गया। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से केवल बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न होती है।बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश फैलता है। उन्होंने बच्चों को पोषण वाटिका के महत्व भी बताएं तथा नियमित रूप से इन पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी स्कूल स्टाफ और बच्चों को दिया इस कार्यक्रम पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से एस आर जी विकास गुप्ता, पंकज पटेल संजय सेठिया ,ईश्वरी सोनवानी, नितेश यादव, समिति ,स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चे उपस्थित थे। बच्चों ने भी पोषण वाटिका में पौधा रोपण कर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !