DEO आफिस में प्रभारी कर्मचारी 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार,
स्कूलों की क्लेम राशि निकालवाने फाइल भेजने के एवज में मांग रहा था रिश्वत
रायपुर/ एसीबी ने डीईओ कार्यालय में छापा मारा है। रिश्वत लेते हुए RTE प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अरुण दुबे बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कल दोपहर सारंगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ACB ने दबिश दी है।शिक्षा के अधिकार के तहत् स्कूलों की क्लेम राशि निकालवाने के एवज में डी.ई.ओ. कार्यालय सारगंढ़ के आर.टी.ई. प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार प्रार्थी चक्रधर पटेल, ग्राम घथोरा, जिला सारगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह प्राइवेट स्कूल मेनेजमेन्ट एसोसिएशन, जिला सारंगढ-बिलाईगढ का जिला उपाध्यक्ष है।
एसोसिएशन द्वारा 44 प्राईवेट स्कूलों के सत्र 2023-24 में शिक्षा के अधिकार के तहत दिये गये एडमिशन की क्लेम राशि भुगतान की फाइले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डी.पी.आई कार्यालय, रायपुर भेजकर भुगतान कराने हेतु उसे अधिकृत किये जाने पर, वह जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय, सारगढ़ के आरटीई प्रभारी अरूण दुबे (सहायक शिक्षक) से मिला जहां उसके द्वारा प्रति स्कूल की फाईल भेजने हेतु 10,000 रू० रिश्वत की माग की गई।