वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2024 के अंतर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में वन विभाग के द्वारा आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम में एसडीओ जितेंद्र कुमार साहू, प्राचार्य एस.के प्रजापति,बीआरसी रामू लाल साहू,ए.बी.ई.ओ.माहेश्वरी ध्रुव डिप्टी रेंजर ओ.पी.चंदनिया,त्रिलोचन कश्यप,राजाराम साहू,शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वन मंडल धमतरी के वन परिक्षेत्र नगरी के द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया,इस दौरान वन्यजीव के प्रति विद्यार्थीयों को जागरूक करने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिता में पांचवी से आठवीं वर्ग के बच्चों के लिए चित्रकला, वन्य प्राणी और जल संरक्षण पर निबंध का विषय दिया गया था, इसी प्रकार 9 वीं से 12 वीं के लिए वन्यप्राणी संरक्षण आवश्यक क्यों.? वन्य जीवों की संख्या में कमी या खतरे के कारण विषय दिया गया था, प्रतियोगिता का समय 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया गया था, जिसमें 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया, बच्चों ने इस आयोजन में शामिल होकर इस आयोजन में शामिल होकर अपने प्रतिभा का बखूबी इस्तेमाल किया है,जिसमें कुमारी दिशा यादव,पल्लवी मरकाम हर्षित यादव,श्रीग्यांशी यादव,आरती साहू,किरण साहू,प्रियंका साहू,वेदिका साहू, चित्र कला में नज़हत सिद्दीकी,आर्य ताम्रकार कहकशा परवीन,रागनी मरकाम,भूमिका साहू,डाली साहू, भूमिका साहू,उज्जवला साहू,इन सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया,