भटगांव में जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को रूद्री पुलिस ने दबोचा
जुआरियों से 5,310/ रु. नगद एवं 01 बंडल ताश जप्त कर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस थाना रूद्री को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भटगांव राम मंदिर के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर तत्काल रूद्री पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भटगांव राम मंदिर के पास जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को घेराबंदी करके रंगे हाथों पकड़ा गया, पांचों जुआरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5,310/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी में धारा 03(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(1) प्रेम लाल देवांगन पिता सोहन लाल उम्र 52 वर्ष, (02) टोकेश्वर साहू पिता मोहन लाल उम्र 27 वर्ष, (03) होमशंकर देवांगन पिता केजूराम देवांगन उम्र 48 सा० भठगांव, (04) राजेश साहू पिता हेमलाल उम्र 36 वर्ष, (05) विष्णु ध्रुव पिता विरवल उम्र 44 वर्ष सा.रुद्री
रुद्री पुलिस ने गवाहों के समक्ष 5,310/- रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना में धारा 03(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित बघेल,सउनि भीष्म अवस्थी, एवं रूद्री थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।