प्रधानमंत्री के मन की बात की 116 वीं कड़ी..डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने की अपील की

 प्रधानमंत्री के मन की बात की 116 वीं कड़ी..डिजिटल अरेस्ट से सतर्क रहने की अपील की


उत्तम साहू 

नगरी- प्रधानमन्त्री मोदी जी के "मन की बात" की 116 वीं कड़ी का आज नगरी के वार्ड 4 में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्रवण किये। नरेन्द्र मोदी जी ने अपने "मन की बात" की 116वीं में प्रेरणाप्रद बात कही। एनसीसी दिवस पर छात्रों को एनसीसी से जुड़ने का आह्वान किया। विकसित भारत के लिए युवाओं की भूमिका को बड़ी बात कही। इस बार विवेकानंद जयंती होगी खास होगी। युवा यंग लीडर अभियान से जुड़ें।डिज़िटल अरेस्ट से सतर्क रहने की अपील। बुजुर्ग ज्यादा डिज़िटल अरेस्ट के शिकार हो रहे।

बच्चों के लिए लाइब्रेरी को बढावा देने की बात कही। गौरैया पक्षियों के संरक्षण और स्वच्छता अभियान में शामिल होने का निवेदन। कचरे से कंचन पर जोर देते हुए, दफ्तरों में सफाई व स्वच्छ रखने का आह्वान।"एक पेड़ मां के नाम" अभियान में 5 महिने में 100 करोड़ पेड़ लगे। लोगों ने पौधा रोपण कर रिकार्ड कायम किया है। प्रधानमंत्री जी ने हाल ही के गयाना यात्रा को अविस्मरणीय बताया। गयाना में भारतीयों की धूम। हमें अपने विरासतों पर गर्व होना चाहिए।

मन की बात सुनने के दौरान जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम जी, अजजा मोर्चा जिला धमतरी जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, चेलेश्वरी साहू जी महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी, श्रीमती नंदिनी साहू एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !